टेम्पो चालक ने अज्ञात बैग को दिया पांडेयपुर चौकी पर

Share

वाराणसी

पांडेयपुर चौराहे पर सोमवार को एक नीले रंग का बैग मिला,जिसे टेम्पो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए उसे तुरंत पांडेयपुर पुलिस चौकी पहुंचा दिया।

बैग खोलकर देखने पर उसमें गर्म कपड़े,कुछ नकदी,मोबाइल चार्जर और अन्य सामान पाया गया।बैग में कोई पहचान-पत्र या संपर्क नंबर नहीं होने के कारण मालिक का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पांडेयपुर चौकी प्रभारी ने बैग को सुरक्षित रखते हुए मालिक की खोजबीन शुरू कर दी है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी का यह बैग खोया है या इसके बारे में कोई जानकारी है,तो वह तत्काल पांडेयपुर पुलिस चौकी या चौकी प्रभारी के नंबर 7839856852 पर संपर्क करें।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई