प्रयागराज (नैनी)।
नैनी (जेल रोड चौकी )के नवनियुक्त प्रभारी आशीष सिंह यादव का मंगलवार को जिला अपराध निरोधक समिति यमुनानगर यूथ टीम की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने अंगवस्त्र, गुलदस्ता, के साथ प्रभु श्रीराम जी हनुमान चालीसा की फोटो चिन्ह भेंट कर प्रभारी जी का अभिनंदन किया।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने नैनी क्षेत्र में चल रहे यातायात जागरूकता अभियान, माघ मेले की तैयारियों और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रभारी से चर्चा की।
साथ ही यातायात मिशन शक्ति और साइबर अपराध जागरूकता अभियान पुलिस विभाग एवं समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज में रखा गया जिसमें प्रभारी जी को विनम्र निवेदन करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की कृपा करें ।
प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में नैनी जेल रोड क्षेत्र में नशामुक्ति, चोरी, छिनैती और गुंडागर्दी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी। टीम ने आश्वासन दिया कि समिति का पूरा सहयोग और समर्पण पुलिस प्रशासन के साथ रहेगा।
इस अवसर पर यूथ टीम से उमेश पांडेय आकाश सिंह, ऋषभ सिंह, विमल सक्सेना, अतुल सिंह, सक्षम शर्मा, गौरव विश्वकर्मा, विनोद केसरवानी, नीरज कुशवाहा, संदीप चंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी कुशवाहा और सोहनलाल पांडेय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114