गौरव विकास पुरुष स्व. बालकिं शुन सिंह जी की 48 वीं पुण्यतिथि, उनके स्थापित अशोक इंटर कॉलेज में अव्यवस्था से नहीं मनाया गया ।

Share

चन्दौली बबुरी।  गौरव, विकास पुरुष तथा पूर्व सांसद स्वर्गीय बालकिशुन सिंह जी की 48वीं पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित कर उनके योगदान और संघर्षों को याद किया गया। क्षेत्र के नेताओं, बुजुर्गों, शिक्षकों और युवाओं ने उन्हें भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि स्व बालकिशुन सिंह ने चन्दौली में शिक्षा, सड़क, सिंचाई और सामाजिक उत्थान के व्यापक कार्य किए।

उन्हीं के प्रयास और संकल्प से स्थापित अशोक इंटर कॉलेज को उन्होंने क्षेत्र के गरीब, किसानों और ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से बनवाया था। यह कॉलेज वर्षों तक क्षेत्र की शैक्षिक पहचान रहा और एक बड़े शिक्षण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हुआ। लेकिन वर्तमान में कॉलेज की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
कॉलेज के प्रबंधक निलंबित हैं, और प्रशासनिक नियंत्रण न होने के कारण विद्यालय की व्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है। प्रबंधक की अनुपस्थिति में प्रधानाचार्य अपनी इच्छा के अनुसार कॉलेज संचालन कर रहे हैं, जिससे शैक्षिक माहौल प्रभावित हो रहा है।

कक्षाओं का नियमित संचालन बाधित है, शिक्षकों की उपस्थिति में गिरावट है, पठन-पाठन की गतिविधियाँ कमजोर पड़ी हैं और कॉलेज का अनुशासन ढीला होता जा रहा है। पंजीयन, परीक्षा, प्रैक्टिकल और प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। कई अभिभावक इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि स्वर्गीय बालकिशुन सिंह जी द्वारा स्थापित इस संस्थान की गरिमा और गुणवत्ता पुनः बहाल हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक इंटर कॉलेज कभी शिक्षा की मजबूत आधारशिला था, परंतु वर्तमान में व्यवस्था के अभाव और नेतृत्व की कमजोरी से कॉलेज अपनी मूल पहचान खो रहा है। स्वर्गीय बालकिशुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने यह संदेश दिया कि— “जिस शिक्षण संस्थान को उन्होंने क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए बनाया था, उसे व्यवस्थित और सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है। कॉलेज को उसके पुराने गौरव तक पहुँचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई