चन्दौली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में सभी मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि जिन राजनैतिक दल ने अभी तक बीएलए की नियुक्ति नही की है या पूर्व नियुक्त बीएलए को बदलना चाहते है तो पार्टी के समक्ष पदाधिकारी नियुक्त सूची उपलब्ध करा सकते है।
उन्होंने ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों पर नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ को भेजा जाना है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा यह प्रस्ताव 24 नवंबर 2025 तक भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौतिक सत्यापन, मतदाताओं की सुविधा,दिव्यांगजनों के लिए रैंप की उपलब्धता,
दूरी की उपयुक्तता, स्थायी भवन का चयन, पारदर्शिता और आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझाव को कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाएगा।, बैठक के दौरान सभी दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी वि/रा/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार,सभी उप जिलाधिकारीगण,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।












Users Today : 74
Users This Year : 11258
Total Users : 11259
Views Today : 107
Total views : 24080