चंदौली धानापुर
क्षेत्र के नगवा गांव के सामने गाजीपुर जिले के चोचकपुर घाट पर गंगा नदी पर पांटून पुल बनकर तैयार हो गया है। सोमवार से इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। पुल का निर्माण कार्य तेज गति से पूरा किया गया।
इस पीपा पुल के चालू होने से चंदौली से गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। यह पुल पूर्वांचल के लाखों लोगों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा।
प्रत्येक वर्ष बाढ़ और बारिश के कारण 15 जून से 14 नवंबर तक इस पीपा पुल को हटा दिया जाता है। इस अवधि में, लगभग पांच महीने तक लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता था, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती थी।
ग्रामीणों के अनुसार, धानापुर और गाजीपुर के बीच 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पहले 65 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अब पुल बनने से यह दूरी घटकर लगभग 30 किलोमीटर हो जाएगी, जिससे यात्रियों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
लोक निर्माण विभाग के जेई रामकुमार चौहान ने बताया कि जनता के हित और सहूलियत के लिए हर साल पुल को जल्द से जल्द शुरू किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पुल को 15 नवंबर तक चालू होना था, लेकिन एक क्रूज पार कराने की वजह से इसे दो दिन बाद शुरू किया जा सका। अब चंदौली से गाजीपुर जाने वाले लोगों को नाव से यात्रा करने की परेशानी से निजात मिलेगी।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120