एक महिला से ठगी दो युवकों ने झांसा देकर महिला के कान की बाली और चेन लेकर फरार हो गए।

Share

 

चंदौली धानापुर

क्षेत्र में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने झांसा देकर महिला के सोने के कान की बाली और चेन लूट ली। घटना ब्लॉक मुख्यालय के पास हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव निवासी 40 वर्षीय मुराही देवी किसी काम से धानापुर जा रही थीं। रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आए।

युवकों ने महिला को कागज में लपेटकर कुछ पैसे दिए और कहा कि कोई पूछे तो यह मेरा पैसा है, इसे रख लीजिएगा। उन्होंने महिला को भ्रमित करते हुए कहा कि उनके सोने के आभूषण सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें उतारकर उनके पास रख दें।

महिला उनके झांसे में आ गई और उसने अपने कान की सोने की बाली और गले की चेन उतारकर युवकों को दे दी। इसके बाद दोनों युवक आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए।

मुराही देवी ने तत्काल धानापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ब्लॉक मुख्यालय के पास हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई