डरना नहीं, मज़बूत बनना है: युवा फाउंडेशन और भेलूपुर पुलिस का छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान

Share

वाराणसी

वाराणसी गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, दुर्गाकुंड में युवा फाउंडेशन और भेलूपुर थाने के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को चुप्पी तोड़कर, डर के साए में जीने के बजाय जागरूक और मजबूत बनने के लिए प्रेरित करना था।

अभियान के दौरान, वक्ताओं ने इस सामाजिक मिथक को चुनौती दी कि लड़कियों को चुप रहना या सब कुछ सह लेना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “जब लड़की आवाज़ उठाती है, तभी बदलाव शुरू होता है।”

मुख्य संदेश और कानूनी जागरूकता

विरोध करना और आवाज़ उठाना* : छात्राओं को यह सिखाया गया कि यदि कोई उन्हें गलत नज़र से देखता है या गलत बात करता है, तो उन्हें तुरंत विरोध करना चाहिए और आवाज़ उठानी चाहिए। उन्हें यह भी याद दिलाया गया कि वे अकेली नहीं हैं – कानून, पुलिस, और परिवार उनके साथ हैं।

* सोशल मीडिया पर सावधानी : छात्राओं को सोशल मीडिया पर अत्यधिक सावधान रहने की हिदायत दी गई।

* दोस्ती की सीमाएं: सीमा चौधरी ने छात्राओं को दोस्ती में एक स्पष्ट सीमा तय करने की सलाह दी, ताकि कोई भी गलत फायदा न उठा सके। साथ ही, झूठे वादों, महंगे तोहफ़ों जैसे प्रलोभनों से दूर रहने की चेतावनी दी गई, क्योंकि ये बड़ी मुसीबत का कारण बन सकते हैं।

* शिकायत दर्ज करें: मानसिक रूप से परेशान होने पर तुरंत परिवार या पुलिस को बताने पर ज़ोर दिया गया, क्योंकि चुप्पी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

* नए कानून और हेल्पलाइन: छात्राओं को बताया गया कि वे नए कानून के तहत कहीं से भी जीरो FIR तुरंत दर्ज करा सकती हैं। साथ ही, डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों को खुद और अपने छोटे भाई-बहनों को याद कराने की अपील की गई।

कार्यक्रम का समापन इस बात पर ज़ोर देते हुए किया गया कि बच्चियों के साथ बढ़ती दुर्घटनाओं के बीच जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

इस कार्यक्रम में मुख्य प्रधानाचार्य नीति जायसवाल, भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी (अपनी मिशन शक्ति टीम के साथ, जिसमें दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे), तथा युवा फाउंडेशन संस्था से अनूप पांडे, विकाश मौर्य, गौरव सुमन समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई