वाराणसी। बाल दिवस के अवसर पर रविवार रविदास घाट पर खुला आसमान तले स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल एवं खुला आसमान संस्था के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगवां वार्ड के पार्षद रविंद्र सिंह एवं समाजसेवी सनी सिंह रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में स्केटिंग निर्णायक मंडल का दायित्व विवेक डोगरा ने संभाला, जबकि सहयोग में प्रशांत गोंड और रजनीश यादव मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोली सिंह रघुवंशी ने की। धन्यवाद ज्ञापन दीक्षा सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन अनन्या सिंह राजपूत ने संभाला।
बाल दिवस के इस अवसर पर खुला आसमान संस्था के बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्केटिंग प्रतियोगिता में ‘बेस्ट स्केटिंग बॉयज ट्रॉफी’ पर वेदांत (राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल)
‘बेस्ट स्केटिंग गर्ल्स ट्रॉफी’ पर चंद्रकला कुमारी (खुला आसमान संस्था)
ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर जीत हासिल की।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।











Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202