हार्टफुलनेस संस्थान के हेड क्वाटर कान्हा शाति वनम्, हैदराबाद द्वारा ‘ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया

Share

वाराणसी हार्टफुलनेस संस्थान के हेड क्वाटर कान्हा शाति वनम्, हैदराबाद द्वारा ‘ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन 16 नवम्बर 2025, प्रातः 8:00 बजे, श्री रामचंद्र मिशन मेडिटेशन सेंटर, लेय योग आश्रम, हवेलिया चौराहा, सारनाथ, वाराणसी में किया गया। इस दौड में लगभग 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें टॉपर्स क्लासेज कोचिंग सारनाथ के बच्चे महिलाएं और सीनियर सिटीजन भी थे।

 

यह रन हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड श्री कमलेश डी. पटेल (दाजी) की प्रेरणा से पूरे देश में आयोजित की जा रही है, जिसमें इस वर्ष 119 स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं।

दाजी की “Forest by Heartfulness” पहल के अंतर्गत अब तक 22,000 पेड़, 35 झीले (77 करोड़ लीटर क्षमता), 80 विलुप्तप्राय प्रजातियों के पौधे और 30 हरित परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।

 

पिछले वर्षों में पूरे देश से 88,000 प्रतिभागी इस रन्न का हिस्सा बने हैं।

 

ग्रीन हार्टफुलनेस रन का उ‌द्देश्य वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण-जागरुकता बढ़ाना और समाज को एक स्वस्थ व हरित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज वाराणसी श्री यजुर्वेद्र विक्रम सिंह जी के दवारा, श्री रामचंद्र मिशन मेडिटेशन सेंटर परिसर में झंडा लहराकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के समाप्त होने के पश्चात उन्होंने पर्यावरण पर अपने विचार रखें।

 

उत्तर प्रदेश की रीजनल यूथ कोऑर्डिनेटर सिस्टर रैनसी के नेतृत्व में यह दौड़ संपन्न हुआ जिसमें इस संस्था के यूथ व सीनियर सिटीजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद सभी ने 1 घंटे का ध्यान किया किया गया अंत में वाराणसी के सेंटर कोऑर्डिनेटर सिस्टर माया सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया फिर लोगों ने जलपान किया

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई