जाम में फंसे राहगीर और आम नागरिकों की स्थिति बहुत खराब पैदल चलना है मुश्किल

Share

सकलडीहां चंदौली

सकलडीहा कस्बे के इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग पर जाम में फंसे राहगीर और आम नागरिकों की स्थिति बहुत खराब है पैदल चलना भी मुश्किल है। जहां राविवर को सुबह से ही उक्त मार्ग पर बे तहजीब खड़े वाहन तथा यतायत का दबाव पड़ने पर स्थिति इतना खराबी हो गई की लोगों को उक्त रस्ते से पैदल चलने में भी ईस जाम की समस्या से जूझनी पड़ी। जबकी उक्त रस्ते पर कई ऐसे व्यापारी हैं जिनके द्वारा रोड के किनारे अपनी दुकानों के समाने समान लगा दी जाति है।

वहीं उन समानों की खरीदरी करने के लिए ग्रहकों द्वारा भी अपनी गाड़ियां भी रोड के किनारे खड़ी कर दी जाति है। कुछ दुरी पर पीजी कॉलेज स्थित है जहां अक्सर परीक्षाएं चलती रहती हैं। जिसके क्रम में जिले के साथ अन्य जिले तथा प्रदेश से परीक्षरथियों द्वारा उपस्थित होकर परीक्षा देने का कार्य किया जता है। वहीं रोड सकरा तथा वहनों के बेतहजीब खड़े होने के कारण भी जाम लग जाति है। जब की जाम की समस्या से छूटकरा दिलाने तथा अतिक्रमण को सीमित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भी दिया जा चुका है। वहीं समस्या के निदान के क्रम में अनुरोध भी किया गया था।

इसी के साथ उक्त रास्ते के मुख्य मार्ग से लेकर अंबेडकर मूर्ति तथा दुर्गा माता मंदिर तक रोड भी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर पीडब्ल्यूदी विभाग द्वारा गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है। ऐसी स्थिति में कुछ वाहन तथा बाइक सवार इन गिट्टीयों से बचने के लिए भी उक्त रस्ते का इस्तेमल कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है की जब तक उक्त मार्ग का निर्माण नहीं हो जाता तब तक भारी वहनों को इन रस्तों पर आने से रोका जाए, तथा जिन व्यापरियों द्वारा अपने समान को रोड पर लगाया जा रहा है उन्हें अपने सामान दुकान के अंदर ही प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया जाए जिससे जाम की समस्या से छूटकारा प्राप्त हो।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई