चन्दौली दुलहीपुर
सनबीम स्कूल मे दिनांक 8 और 9 नवम्बर , दिन शनिवार व रविवार को दो दिवसीय STEAM ( साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट एंड मैथ मैटिक्स) सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी आफ मेलबॉर्न से आए ग्लोबल STEAM विशेषज्ञ व विज्ञान विषय के प्रो. एमिली रोशेट और प्रो. जान एच. वैन ड्रील ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजित विशेष असेंबली में विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का हृदय जीत लिया।
इसके पश्चात विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया, डायरेक्टरती श्वेता कानूडिया, एडिशनल डायरेक्टर श्रुति अग्रवाल, प्रिंसिपल सौमिता चटर्जी, डीन उदय भानु रॉय और वाइस प्रिंसिपल रामप्रताप सिंह ने द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबॉर्न से पधारे दोनों प्रोफेसरों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने गर्व और उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा में वैश्विक सहभागिता को एक नई दिशा देने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित करते हुए विज्ञान और नवाचार के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। बच्चों ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीखा कि कैसे विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी , आर्ट और गणित का एकीकृत उपयोग भविष्य के निर्माण में सहायक बन सकता है। प्रशिक्षणकर्ताओं ने सीखने की प्रक्रिया को मज़ेदार और रोमांचक अनुभव में बदल दिया — उन्होंने बच्चों को पहले प्रयोगों का प्रदर्शन दिखाया और फिर स्वयं कुछ नया बनाने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने अपने हाथों से सर्किट्स और मॉडल तैयार किए, जिससे उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह सत्र बच्चों के लिए विज्ञान और तकनीक को ‘देखने’ से आगे ‘करने’ की दिशा में एक प्रेरक और अनुभवात्मक कदम साबित हुआ। साथ ही विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषय में भी छात्रों को जागरूक किया।
दूसरे दिन का सत्र शिक्षकों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया, जिसमें चंदौली एवं वाराणसी जिले के लगभग 80 से अधिक शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षणकर्ताओं ने शिक्षकों के साथ सत्र के दौरान अत्यंत रोचक और उपयोगी गतिविधियाँ कराईं।
उन्होंने अपने साथ लाए विज्ञान प्रयोग उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स की सहायता से विभिन्न हैंड्स-ऑन एक्सपेरिमेंट्स प्रदर्शित किए, जिनके माध्यम से शिक्षकों को यह दिखाया गया कि कक्षा में सरल सामग्रियों का प्रयोग कर छात्रों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को कैसे बढ़ाया जा सकता है।
सत्र संवादात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें शिक्षकों ने स्वयं भी प्रयोग बनाकर सहभागिता दिखाई। विशेषज्ञों ने शिक्षण के नए वैश्विक आयामों, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा और छात्रों में जिज्ञासा विकसित करने के नवीन तरीकों पर मार्गदर्शन देकर शिक्षकों को शिक्षण के आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ने का प्रेरक प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा – कि हमारा उद्देश्य है कि सनबीम के विद्यार्थी विश्वस्तरीय सोच और नवाचार से युक्त बनें। यूनिवर्सिटी आफ मेलबॉर्न के विशेषज्ञों से सीधा संवाद हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए एक अमूल्य अनुभव रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि – इस तरह के वैश्विक शैक्षिक संवाद से हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को नए दृष्टिकोण मिलते हैं। यह पहल हमारे विद्यालय को विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर श्री राजेश सिन्हा व मनीष पांडेय, हेड पेस्टोरल गाइड डॉ. गुंजन सिंह सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138