डीडीयू नगर
इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों ने शनिवार की देर रात डीडीयू नगर के सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले 120 पैकेट खाना गरीबों को वितरण किए। इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा न सोए कोई अपना का जज्बा लेकर संस्था के सदस्य स्वयं के घरों में बना खाना रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जीटी रोड, ऑटो, रिक्शा स्टैंड आदि जगहों पर जरूरतमंदों को खाना खिलते हैं।
यह मुग़लसराय में एक इंडियन रोटी बैंक है जो जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदान करता है। रोटी बैंक एक सामाजिक पहल है जो गरीबों को भोजन प्रदान करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करती है। संस्था के सदस्य आए दिन यह कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर जिला कोआर्डिनेटर शोएब खान, महिला जिला कोआर्डिनेटर शहला शाहाब, डॉ हुजैफा, शोएब खान, फरमान अहमद, मोहसिन आजम, सुहैल माहिर, फैयाज़ अंसारी, क्यामुद्दीन, मोहम्मद हुसैन, शाहरुख़, नूर मोहम्मद, दीपू यादव, आरीद संस्था के अन्य सहयोगी भी मौजूद रहें।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138