डीडीयू नगर(जनवार्ता)
नगर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण का लाभ आम आदमी तो कुछ दिनों बाद लेंगे परन्तु इसका फायदा शराबी अभी से उठाने लगे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नित्य देखने को मिल रहा है। स्थानीय डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो स्थित कंपोजिट शराब की दुकान खुलने से लेकर दुकान बंद होने तक शराबी लाईन से बैठकर ऐसे शराब पी रहे हैं जैसे उन्हें यह शराब मुफ्त में बांटी जा रही हो। इन्हें न प्रशासन का कोई भय नहीं है और ना ही कोई शर्म। पुलिस प्रशासन भी इसे देखकर अनदेखा कर रहा है।
जबकि एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा प्रतिदिन यह दावा किया जाता रहा कि खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई में शराबी पकड़े गये। ऐसे में आखिर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में इतनी छूट क्यों ? यह एक यक्ष प्रश्न है। इन शराबियों व शराब दुकान की वजह आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं। उनके दुकानों पर ग्राहक जाने से डरने लगे हैं खासकर महिलाएं। कुछ दिनों पहले इसी स्थान पर शराबियों को रात के 10 बजे के बाद भी शराब पीने का वीडियो बनाने पर पत्रकार फोटोग्राफर को पुलिस के एक सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया था।
यह कंपोजिट शराब की दुकान रात 10 बजे के बाद भी शराब बेचने तथा बिहार के लिए शराब तस्करी के लिए बदनाम है। वहीं यहां से शराब लेकर शराबी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सरेशाम पीकर उधम मचाते हैं जबकि उसी रास्ते से महिला यात्री भी स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा के लिए आती जाती रहती हैं।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138