जिला प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मुझे किया गया हाउस अरेस्ट- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

Share

चन्दौली सैयदराजा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर थे उनके आगमन से ठीक पहले सिक्स लेन सड़क की मांग करने वाले तथा कई अन्य जनहित के मुद्दों पर प्रखर रूप से बोलने वाले व आंदोलन करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट को उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। विगत रात 8:00 बजे से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनके सर्कस रोड चंधासी स्थित आवास तैनात कर दी गई और प्रशासन ने उनसे कहा गया कि जब तक प्रधानमंत्री जी बनारस में हैं, आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अपने देश में अपने ही प्रधानमंत्री से हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है। संतोष कुमार पाठक में प्रशासन से सवाल पूछा कि जब मैं प्रधानमंत्री जी का विरोध नहीं कर रहा हूं, तब फिर मुझे क्योंकि हाउस अरेस्ट किया गया है। मैं प्रधानमंत्री से सिर्फ निवेदन के साथ एक ज्ञापन देना चाहता था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राज्य मार्ग संख्या 120 का जो चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य हो रहा है, वह नियमों के विपरीत हो रहा है, सडक निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और तय डी•पी•आर• के मुताबिक उस सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की प्राचीन काली माता मंदिर का निर्माण पी• डब्लू• डी• स्वयं अपनी ही भूमि पर अतिक्रमण कर, शौचालय के बगल में कर रहा है,

ताकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बाजार के सारे अवैध निर्माण जो पी डब्लू डी की जमीन पर है उसको हमेशा के लिए संरक्षित किया जाए । यह नियमों के विरुद्ध है और नैतिक दृष्टि से भी उचित नहीं है। अगर मुगलसराय में जाम ने लगे इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं, जनता के मुद्दों के लिए, जनता की भलाई के लिए मैं प्रधानमंत्री जी से मिलना चाहता हूं तो इसमें क्या गलत है कि मुझे बार-बार हाउस अरेस्ट कर दिया जा रहा है । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा मैं अधिवक्ता हूं मुझे जरूरी कार्यों से घर से बाहर जाना पड़ता है । मेरे घर कई मुवक्किल आते-जाते रहते हैं । मुझे अति आवश्यक रोजमर्रा के सामानों को भी खरीदने के लिए बाजार नहीं जाने दिया गया। भारी संख्या में बार-बार पुलिस बल पहुंचकर मुझे बार-बार घर पर डिटेन क्यों किया जा रहा है

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से वीडियो बनाकर अपील की कि अगर प्रधानमंत्री जी उनकी आवाज को सुन रहे हैं तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कारण और यहां सिक्स लेन सड़क का निर्माण करावे क्योंकि यहां रोज भयंकर जाम लगता है । जिससे स्कूली छात्र, व्यापारी, अधिवक्ता, आमजन काफी परेशान हैइस अवसर पर पिंटू सिंह राजपूत, हिमांशु तिवारी, राजेश गोस्वामी आदि लोग भी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई