चन्दौली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा जनपद के सदर ब्लाक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर का निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं शिक्षामित्र की उपस्थिति जांच की जो समस्त उपस्थित पाए गए इसके अलावा बन रहे मध्यान भोजन मीड डे मील का क्वालिटी जांच की जो संतोष जनक रहा साथ ही कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे एवं बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों को आवश्यक पठन पाठन हेतु निर्देश दिये।
प्राथमिक विद्यालय माधवपुर विकासखंड सदर निरीक्षण के दौरान उषा देवी शिक्षामित्र अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाई गई इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि अस्वस्थ होने के कारण दवा लेने हेतु गई हैं, शेष समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र उपस्थित पाए गए मध्यान भोजन बन रहा था।

प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम विकासखंड सदर निरीक्षण के दौरान संतोष कुमार सिंह शिक्षामित्र एवं रीना देवी शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाए गए, शेष शिक्षक उपस्थित मिले बच्चे मध्यान भोजन ग्रहण कर रहे थे, अधो हस्ताक्षरी द्वारा मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई वह मध्यान भोजन ग्रहण किया गया जो की मानक अनुरूप पाया गया।
उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सार्थक प्रयास किया जाए। उषा देवी शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह शिक्षामित्र एवं रीना देवी शिक्षामित्र को निर्देशित किया जाता है कि अनुपस्थिति के संबंध में तीन दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।












Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167