राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में गाया गया सामूहिक गान

Share

 

7 नवंबर, 2025 को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय पहाड़िया मंडी वाराणसी में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया । इस कार्यक्रम में लगभग अधिकारी कर्मचारी समेत 150 लोग भाग लिए।

यह आयोजन बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया और सभी जवानों को इस गीत के महत्व के बारे में बताया साथ ही साथ इस गीत के उद्देश्य को अपनाने को कहा ।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह आलोक कुमार के साथ वाहिनी के लगभग 150 जवानों ने सामूहिक गान में भाग लिया।

 

 

रिपोरी – मनोज यादव

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई