51हजार दीपों से जगमगाया नगर पंचायत सरोवर

Share

सैयदराजा(चंदौली)

कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली के पावन पर्व पर सैयदराजा नगर पंचायत स्थित सरोवर पर बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे से लोग सरोवर पर पहुंचकर दीपो से घाटों को तरह-तरह से सजाने लगें और साढ़े छः बजे से माॅ गंगा पूजा व महाआरती विधि-विधान पूर्वक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया गया ।सरोवर पर शाम से महिला ,पुरूष व बच्चे दीपक जलाया लोग विभिन्न विभिन्न प्रकार के दीपक द्वारा रंगोली सजाया गया और घाट के ऊपर तरह-तरह के रंगोली जैसे भगवान् राम, भारत माता, कमल का फूल, मोर, पक्षी सहित तरह-तरह के रंगोली बनाया गया।

रंगोली देखने के लिए सरोवर पर आये लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी,सरोवर पर आशितबाजी होती रही । पूरे घाटों को 51000 दीपों से नगरवासियों के द्वारा सजाया गया ।चेयरमैन आभा जायसवाल व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के द्वारा सरोवर के बीचो-बीच रंग विरंगी लाइट के बीच फव्वारा लगवाया गया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा जिससे सरोवर की खुबसुरती छठाॅ देखते बन रही थी ।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढू, जयसवाल अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ,सभासदगण व सभासद प्रतिनिधिगण मनीष कुमार छोटक,शिवा साव, धीरज गुप्ता,राजेश कुमार, सन्तोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, चन्द्रशेखर प्रजापति, सभासद परवेज आलम उर्फ डंपी अहमद हुसैन सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा,शशांक कुमार पाण्डेय ,गोरख अग्रहरी, अनिल चौरसिया, मोहन मध्देशिया, परमेश्वर मोदनवाल , दिलीप कुमार अग्रहरी सहित काफी संख्या में लोग देव दीपावली के मौके पर मौजूद रहे ।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष विन्देश्वर पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ घाट पर चक्रमण करते रहे ।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई