आरपीएफ का ऑपरेशन अमानत सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया छूटा सामान

Share

दिनांक 03.11.2025 को रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से प्राप्त रेल मदद के आलोक में शिकायतकर्ता सुजीत कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी संख्या 12802 डाउन के कोच संख्या M 1 के बर्थ संख्या 42 पर दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा पर थे। प्रयागराज स्टेशन पर उतरने के क्रम में उनका एक खाकी कलर का पैकेट ट्रेन में छूट गया।उक्त गाड़ी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आगमन पर आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी द्वारा अटेंड कर सत्यापन उपरांत सामान को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया व इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी गई। शिकायतकर्ता के आने पर सामान को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया जाएगा।
उपरोक्त के बाबत सामान के स्वामी सुनील कुमार केसरवानी पिता संतोष कुमार केसरवानी निवासी मकान संख्या 35 ग्राम+थाना लाल गोपालगंज जिला प्रयागराज पोस्ट पर उपस्थित हुए और अपने सामान की पहचान किए। उचित सत्यापन के पश्चात उक्त सामान को उन्हें सुपुर्द किया गया जिसकी कीमत उनके द्वारा करीब 14000/- रुपया बताया गया

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई