आज़मगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति की घर के बरामदे में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामजीत (45 वर्ष) सोमवार की रात रोज़ की तरह घर के बरामदे में सो रहे थे। देर रात लगभग तीन बजे किसी अज्ञात हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया और नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही रामजीत गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। गोली की आवाज़ सुनकर परिवार के लोग जागे और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही तहबरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहता था। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश और संपत्ति विवाद जैसे एंगल की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की है, जो गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन की मदद से हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। उधर, ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग देर रात हुई इस वारदात को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधी इतनी आसानी से हत्या कर कैसे फरार हो गए।
एसपी आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119