काशी
देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होगा। ऐसे में शहर के सभी होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। यहां लंदन, दुबई और अमेरिका से भी महंगे होटलों के कमरे बुक किए जा रहे हैं।
काशी में होटलों के कमरों के दाम दुबई और लंदन से भी महंगे चल रहे हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध बुकिंग साइटों के मुताबिक दुबई, लंदन, अमेरिका और चीन के कई बड़े शहरों में जहां फाइव स्टार होटलों के कमरों की प्रतदिन 25-30 हजार में आसानी से बुकिंग हो रही है। बनारस में गंगा किनारे के कई होटलों के कमरों के दाम 1.50 लाख के पार चल रहे हैं।
इसके अलावा वरुणा पार क्षेत्र में भी कई होटलों में बुकिंग 80 प्रतिशत तक होने के कारण कमरों के रेट बढ़ा दिए गए हैं। बनारस में देव दीपावली की रात रुकने के लिए होटल कमरा 30 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक में बुक हो रहा है, जबकि यही सुविधा दुबई या लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों में इससे कम कीमत पर मिल रही है।
देव दीपावली होटल इंडस्ट्री के लिए बूस्टर साबित हुई है। इस बार बड़ी संख्या में विदेश से भी श्रद्धालु काशी आए हैं। जिन्होंने पहले से ही होटलों की बुकिंग करा ली थी, उन्हें कमरे मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई है।
काशी में देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार काशी के घाटों पर 25 लाख दीप जलेंगे। इस अद्भुत नजारे को निहारने के लिए करीब 10 लाख पर्यटक काशी पहुंचेंगे। घाटों के अद्भुत नजारे को देखने के लिए नावों की खास डिमांड है। हाल ये है कि देव दीपावली से पहले ही बनारस के 95 फीसदी से ज्यादा नाव बुक हैं।
इसमें 10 हजार रुपये के नीचे कोई नाव नहीं है। बड़े बजड़े या डबल डेकर नाव क बुकिंग रेट 50 हजार से 3 लाख रुपये तक है।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118