दुकान-मकान से ₹1.65 लाख नकद, ₹7 लाख के जेवर चोरी

Share

 

 

 

 

 

 

 

चन्दौली डीडीयू नगर

चोरों ने छत के रास्ते एक घर में घुसकर दुकान और मकान से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली। यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत मढ़िया का पुरा में हुई।

चोरों ने दुकान से 65,000 रुपये नकद चुराए। इसके अतिरिक्त, मकान की दो अलमारियों को तोड़कर लगभग 7 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर, चोर 1 लाख 65 हजार रुपये नकद और 7 लाख रुपये के जेवर ले गए।

पीड़ित भाइयों, आलोक कुमार त्रिपाठी और अजय कुमार त्रिपाठी के अनुसार, यह नकदी और जेवर उनकी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए जमा किए गए थे।

सुबह दुकान खोलने के बाद चोरी का पता चला। आलोक कुमार त्रिपाठी और अजय कुमार त्रिपाठी ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, सीओ कृष्ण मुरारी, मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह और जलीलपुर चौकी इंचार्ज के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई