चन्दौली डीडीयू नगर
चोरों ने छत के रास्ते एक घर में घुसकर दुकान और मकान से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली। यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत मढ़िया का पुरा में हुई।
चोरों ने दुकान से 65,000 रुपये नकद चुराए। इसके अतिरिक्त, मकान की दो अलमारियों को तोड़कर लगभग 7 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर, चोर 1 लाख 65 हजार रुपये नकद और 7 लाख रुपये के जेवर ले गए।
पीड़ित भाइयों, आलोक कुमार त्रिपाठी और अजय कुमार त्रिपाठी के अनुसार, यह नकदी और जेवर उनकी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए जमा किए गए थे।
सुबह दुकान खोलने के बाद चोरी का पता चला। आलोक कुमार त्रिपाठी और अजय कुमार त्रिपाठी ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, सीओ कृष्ण मुरारी, मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह और जलीलपुर चौकी इंचार्ज के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119