गरीबी के कारण शिक्षा में आ रही बाधा दूर करने की गुहार
चन्दौली डीडीयू नगर
क्षेत्र के गौसपुर गांव की छात्रा रागिनी गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।
रागिनी के अनुसार, उनके पिता बुनकर हैं, लेकिन वर्तमान में बुनकरी का काम ठप होने से परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
रागिनी ने बताया कि उनके माता-पिता ने जैसे-तैसे उन्हें बीए तक पढ़ाया है। अब वह बीटीसी की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं।
छात्रा ने अपनी अपील में कहा कि सरकार का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान तभी सफल होगा जब वास्तव में ऐसी गरीब बेटियों को शिक्षा का अवसर मिलेगा।
रागिनी का सपना है कि वह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का सहारा बनें और परिवार का नाम रोशन करें।
इस मामले में शासन-प्रशासन या किसी सामाजिक संगठन से मदद की उम्मीद की जा रही है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119