चन्दौली डीडीयू नगर बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा डीडीयू नगर मंडल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, विभिन्न ट्रेनों की चेकिंग चलाई जा रही थी की शनिवार को अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस से एक युवक को 44 लाख 40000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया और रुपए के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उसके पास से रुपए से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। जीआरपी ने युवकपुर गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिए।जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म रेलवे यात्री पैसेंजर हाल विभिन्न ट्रेनों की चेकिंग आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही है

इसी क्रम में शनिवार को सुबह जवानों द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि अमृतसर हावडा ट्रेन के कोच एस-1 में एक संदिग्ध व्यक्ति बैग के साथ देखा गया। युवक के पास जवान पहुंचे और उसकी तलाशी लेने लगे तो बैग रुपए से भरा हुआ मिला। रुपए के बारे में पूछताछ किया गया तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ था और रुपए से संबंधित कागजात भी नहीं थे, युवक को गिरफ्तार का थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना घनश्याम वर्मा 28 वर्षीय निवासी मुंशीपुरा थाना मऊनाथ भंजन जिला मऊ बताया।

युवक रुपए को वाराणसी से बिहार ले जा रहा था और बिहार विधान सभा चुनाव में पैसे बांटने के लिए इस्तेमाल करता। बरामद हुये रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम थाना पहुंचकर पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति घनश्याम वर्मा उपरोक्त व बरामद रुपयो से भरे काले रंग के पिट्टू बैग को आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180