नायाब स्पोर्ट्स चैलेंज कप दिल्ली टूर्नामेंट हेतु पूर्वांचल के कप्तान बने तनवीर ।

Share

चन्दौली दुल्हीपुर।4 नवंबर से दिल्ली के अलीपुर सस्टेडियम में आयोजित नायाब स्पोर्ट्स चैलेंज कप अंतर एकेडमी अंतर राज्य क्रिकेट हेतु पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की टीम की कमान विकेट कीपर बल्लेबाज तनवीर को दी गईपूरी टीम इस प्रकार है तनवीर अहमद कप्तान लालू यादव उप कप्तान सुधांशु ,अमन,शिवा शुक्ला, बी,वर्मा आर,पाठक अफसर खान ,गोपेश आजम खान ,राहिल रिशु श्रीवास्तव,रिजवान खान ,हुसैन ,टीम कोच जय किशन यादव

टीम मैनेजर सुरेश होंगेटीम 3 नवम्बर को वाराणसी जंक्शन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी टीम का पहला लीग मुकाबला ब्लेजर्स धनबाद से होगा जो 35 ओवर का खेला जाएगा पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली के हरि ,मुकेश पटेल दीपक यादव कारण थापर ने टीम को शुभकामनाएं दी है टीम विजेता होके लौटे है।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई