चन्दौली डीडीयू नगर
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा उपस्थित अधिकारियों व रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई,
जिसमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा देशवासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया। शपथ में सरदार पटेल जी की दूरदर्शिता से प्रेरणा लेकर देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु योगदान देने का भी संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119