सरदार पटेल ने भारत को एकता में बांधने का किया काम-डॉ0 जयकुमार सिंह

Share

चन्दौली कंदवा

कंपोजिट विद्यालय अदसड़ पर शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वी जयंती धूमधाम से मनाया गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।वहीं कार्यक्रम के तहत शिक्षकों व छात्रों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का काम किया गया।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ0 जयकुमार सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जीवन प्रयत्न भारत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किए थे।राष्ट्रीय एकता को मजबूत पायदान देने में पटेल जी का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।उन्होंने आजीवन युवाओं को आगे बढ़ने का प्रेरणा देते रहे।

सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है, एक प्रमुख भारतीय राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री बने। पटेल को भारत के 565 रियासतों को एकीकृत करने का श्रेय दिया जाता है, जिससे वे एक शक्तिशाली और एकजुट भारत के निर्माता बन गए। उनकी दृढ़ नेतृत्व और कूटनीतिक कौशल ने देश को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है।

इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद, सत्यप्रकाश सिंह,सतीश कुमार, सत्येंद्र यादव, ऊषा, अंजनी, अर्चना पांडेय,अंजली सिंह,काजल, रवि कुमार, संजय यादव,प्रतिभा आदि रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई