सपा विधायक ने  टॉपर छात्राओं को लैपटॉप देकर किया  सम्मानित

Share

चन्दौली सकलडीहा

पीजी कालेज में शुक्रवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव विद्यालय की दो टॉपर छात्रा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया । ज्ञात हो कि  छात्राएं एमए राजनीति शास्त्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप 10 में जगह बनाई है।पूर्व में भी इनको राज्यपाल की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

दरअसल सकलडीहा पीजी कालेज की दो मेधावी छात्रा अंशु यादव और तनु पाण्डेय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तृतीय और चतुर्थ हासिल किया था।ऐसे में सकलडीहा सपा विधान सभासकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण यादव ने टॉपर दोनों छात्राओं को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि प्रतिभाएं अभाव में ही निकलती है।जिस तरह आज इन बच्चियों ने विद्यालय सहित परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।ऐसे महान शख्सियत के जन्मदिन पर पुरस्कार और सम्मान पाना गौरव की बात है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को सपा विधायक ने भाजपा के ऊपर तीखा तंज करते हुए कहा कि इस सरकार में शिक्षा के मंदिर को व्यक्तिगत व्यवसायियों के हाथों में सौंपा जा रहा है जिससे कि गरीब तब का शिक्षा ग्रहण न कर सके हाल ही के दिनों में खुलेआम प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई  कहा कि आज शिक्षकों और शिक्षण संस्थाओं की अपेक्षा की जा रही है।लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में मुलायम सिंह यादव ने कन्या विद्या धन सहित शिक्षकों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाकर 62 वर्ष किया।

इसके साथ ही छात्रसंघ को बहाल किया।उनके द्वारा शिक्षा को लेकर उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटी एवं विद्यालयों का निर्माण एवं स्थापना कराया गया खासकर बालिकाओं के शिक्षा को लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया। वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया जो ऐतिहासिक रहा।प्रभुनारायण ने कहा कि छात्र शिक्षित होकर एक परिवार तक रहता है।जबकि छात्राएं शिक्षित होकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है।

सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय के जो भी मेधावी छात्र होंगे  उन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मेरे तरफ से   से पुरस्कृत किया जिससे कि उनका मनोबल बड़े और वह गांव क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन कर सकें  कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि आज की आधुनिक परिवेश में आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिसके लिए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का होना अनिवार्य है ऐसे में जनपद निधि द्वारा किए गए सहयोग से छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी श्री पांडे ने मौजूद सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से विद्यालय को सहयोग करने की कड़ी में 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम, खेल मैदान का सुंदरीकरण, एक कक्षीय निर्माण भवन तथा पुस्तकालय के लिए प्रस्ताव रखा जिस पर सपा विधायक ने जल्द ही पहल करने की बात कही

कार्यक्रम के दौरान  प्रमोद कुमार पाण्डेय, दयानिधि सिंह यादव, पूर्व कमिश्नर आर.के. प्रसाद, प्रभात यादव वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें  इस मौके अजय यादव, सुरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश यादव,सनी यादव सहित अन्य रहे।

संचालन प्रो.शमीम राईन ने किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई