चन्दौली अलीनगर आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर(IPS) के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्ड्य के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 01 वारंटी 1. नखडू पुत्र गजाधर निवासी ग्राम रोह़डा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को माननीय न्यायालय चन्दौली द्वारा निर्गत आदेश मु0स0 207/2023 सरकार बनाम नखडू धारा 323/504/325 भा.द.वि.थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वारंटी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276