चेयरमैन सहित मंडल अध्यक्ष,सभासद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता
चन्दौली सैदुपूर चकिया वार्ड नंबर 7 ब्लॉक परिसर स्थित गौशाला में बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए और गौपूजन कर गायों को हरा चारा, गुड़ और रोट खिलाया।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व प्रकृति प्रेम के प्रकटीकरण के साथ ही आम जनमानस का गौवंश के प्रति लगाव और स्नेह भी व्यक्त करता है। गौमाता मां का स्वरूप है इसलिए हर गौशाला का सही रखरखाव सुनिश्चित करते हुए इनके भोजन व पोषण की भी समुचित व्यवस्था की गयी है
इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु,सभासद ज्योति गुप्ता, उमेश चौहान, भाजपा नेता शुभम मोदनवाल, सारांश केसरी, अजय सेठ, सोनू चौहान, मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414