सारनाथ में रंजिश का खौफनाक अंजाम: मंदिर के बगल दुकान में लगाई आग, 5 लाख का माल खाक

Share

वाराणसी    सारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर आपसी रंजिश ने एक बार फिर वाराणसी को दहला दिया है। मंदिर के बिलकुल बगल स्थित गोपाल राजभर की दुकान को देर रात पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आरोप है कि पड़ोसी दशरथ राजभर ने रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। अचानक उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि किसी के बस में नहीं रही। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दशरथ राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग इस तरह की वारदातों से आक्रोशित हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई