माँ भगवती का भव्य जागरण सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने जय-जयकार से गूंजा उठा माहौल

Share

जलालपुर,   अम्बेडकर नगर। बसखारी रोड पर माँ भगवती का विशाल माता जागरण का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें गायक पंचम परदेशी के भक्ति गानों पर श्रद्धालु झूम उठे और भक्तिमय झाँकी ने सभी का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम सोनू गौड़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा माता के विधिवत पूजन से हुई, जिसे भाजपा नेता रुस्तम वर्मा ने संपन्न कराया। गायक पंचम परदेशी ने भक्तिपूर्ण गानों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।माँ भगवती की भव्य झाँकी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की व्यवस्था की कमान मोनू गौड़, गप्पू गौड समेत युवाओं ने संभाली.भक्तिमय झाँकी में देवी के ,राधाकृष्ण,महादेव पार्वती दिव्य स्वरूपों ने मोहा मन लिया. प्रधान रामजीत केशरी, सेवाराम यादव, विकाश निषाद, ठाकुर सिंह, राजू बंगाली, रिंकू सिंह, आलोक सिंह, राम संजीवन यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।भक्तों द्वारा “जय माता दी” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

 

 

रिपोर्ट अश्विनी यादव

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई