मिर्जापुर
संतनगर पुलिस डेढ़ महीने पहले हुए चोरी का नहीं कर पा रही खुलासा
पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से की शिकायत
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने एसपी मिर्जापुर को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
कहां है चोरी गये सामान की शत प्रतिशत बरामदगी और अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए 7 दिन में आख्या उपलब्ध कराये
पीड़ित अजय कुमार पांडेय ने 6 अक्टूबर को एडीजी जोन को दी है शिकायती प्रार्थना पत्र
18 अगस्त 2025 को घर में सोते समय रात में हुई थी चोरी
संतनगर थाना क्षेत्र के खनडवर मझारी गांव का मामला।
रिपोर्ट - भोलानाथ यादव









Users Today : 108
Users This Year : 11400
Total Users : 11401
Views Today : 151
Total views : 24271