मिशन शक्ति अभियान 5.0 (मेगा इवेन्ट) के तहत जिला कारागार, वनस्टाफ सेन्टर व नारी शक्ति सदन में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम-
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 मेगा इवेन्ट के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 08.10.2025 को “अमर बहादुर” क्षेत्राधिकारी सदर, “शिखा भारती” क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात व “सुरेन्द्र प्रताप सिंह” नायब तहसीलदार द्वारा जिला कारागार, वनस्टाफ सेन्टर व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित शक्ति सदन में बाल विवाह, पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम
संबंधी अधिकारों एवं ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बालश्रम तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा छोटे-छोटे बच्चों को गुडटच-बैडटच के बारें में बताया गया ।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु प्रिया व उप निरीक्षक रीता यादव प्रभारी महिला सम्मन प्रकोष्ठ भी मौजूद रहे
रिपोर्ट - भोलानाथ यादव










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200