चंदौली/ सकलडीहा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से रविवार से सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय एमएसएमई सेवा पर्व 2025 का आयोजन शुरू किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जीतनराम मांझी केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 30 सितम्बर तक होने वाले कार्यक्रम में डेढ़ हजार लाभार्थी शामिल होगे।
जिसमें 120 स्टालों के माध्यम से स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाया जायेगा।
सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाले तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी से प्रदेश सचिव लघु उद्योग भारती राजेश सिंह और संजीव देववंशी लघु उद्योग भारती काशी प्रान्त उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज रजि.ने भेंट कर बुके देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विरासत से विकास तक कार्यक्रम के तहत उद्यमिता विकास, रोजगार सृजन तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के सशक्तिकरण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक एवं उपयोगी चर्चा हुई। यह भेंट न केवल उद्योग जगत के लिए प्रेरणादायक रही बल्कि प्रदेश के लघु उद्यमों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगी। उन्होंने एमएसएमई के बहुत से गुण बताए जो कि देश के उत्थान में सहयोगी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी,खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार भी सम्मलित होंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, खादी एवं ग्रामो उद्योग योजना,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति केन्द्र योजना के डेढ़ हजार लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव अतीश कुमारसिंह ने नमो घाट पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहित किया। वही राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के जीएम उमेश दीक्षित संयुक्त सचिव रामटेके मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी










Users Today : 152
Users This Year : 11444
Total Users : 11445
Views Today : 203
Total views : 24323