चंदौली सकलडीहा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गोरखपुर स्थित नगरपंचायत बड़हलगंज में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री के आवास पर पटवा समाज के साथ व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत और स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से अभिनंदन किया। इस मौके पर पंडित दीन दयाद उपाध्याय के प्रतिमा पर मंत्री और विधायक ने माल्यापर्ण कर नवरात्र फलहार कार्यक्रम में शामिल हुए।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता और व्यापारी हित में ऐतिहासिक कदम उठाया है। जीएसटी में सुधार कर गरीब परिवार को खुशीयों की सौगात दिया है। आज केन्द्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में चारों तरफ विकास की गंगा बह रहा है। सड़क से लेकर व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं को रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। डबल ईंजन की सरकार देश को एक मजबूत अर्थवस्था के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर पहचान दिलाया है।
इसके पूर्व बड़हलगंज में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के आवास पर फलहार कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी,चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर,ईओ राम समुख,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी,विजय पटवा,अजय दिवान,विंध्याचल जायसवाल,फिरोज अहमद,सभासद राकेश राय,ऋषिचंद, दीपक शर्मा,मनमोहन पटवा,विरेन्द्र गुप्ता,श्रीकांत सोनी,आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी,विनय तिवारी,अरविंद सिंह,आदर्श शाही,राजू गुप्ता,शिवम सोनी,अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342