छोटे मेधावी: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षा में दिखाया ज्ञान और आत्मविश्वास

Share

चन्दौली/कंदवा   बरहनी विकास खण्ड के बैरी कलां गांव में मां अम्बे कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस परीक्षा का आयोजन पत्रकार राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी माहौल से परिचित कराना और उनमें आत्मविश्वास भरना था।

परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों ने गणित, भाषा, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने विशेष रूप से गणित और भाषा में श्रेष्ठता दिखाई, वहीं कक्षा 4 से 8 के विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान,गणित एवं अंग्रेजी में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया

सम्मान व प्रोत्साहन

परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद बच्चों को पुरस्कार स्वरूप कॉपी, पेन और चॉकलेट वितरित किए गए। यह छोटे विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धन का कार्य रहा, जिससे उनमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

अभिभावकों की प्रतिक्रिया

बच्चों की सफलता पर अभिभावकों ने खुशी जाहिर की और मां अम्बे कोचिंग सेंटर के शिक्षक शिवम् उपाध्याय की शिक्षा प्रणाली की खुले दिल से सराहना की। उनका कहना था कि शिक्षक ने बच्चों को न केवल विषय में दक्ष बनाया, बल्कि उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि भी विकसित हो सकें।

इस अवसर पर ग्राम एवं क्षेत्र के अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे,

 

जिनमें प्रमुख रूप से जयशंकर मिश्रा (सेवानिवृत्त शिक्षक), जनार्दन उपाध्याय (सेवानिवृत्त शिक्षक), राजेंद्र उपाध्याय (सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर), डा. मोनू सिंह, करूणाकर उपाध्याय, अमित उपाध्याय, बृजेश उपाध्याय, संदीप पाण्डेय, विकास पाण्डेय, संजय यादव, राहुल यादव, रोहित यादव, चांद पाण्डेय, राजू उपाध्याय आदि शामिल रहे

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई