जौनपुर थाना लाइन बाजार स्थित चांदमारी कन्हईपुर कालोनी निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने आज मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज कई महीनों से हमारे बिल्डिंग से सटा हुआ तार गुजरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और हमारे ही बिल्डिंग से सटा एक खम्भा भी लगा है। जो कभी भी गिर सकती है। जिसकी सूचना हमने लिखित बिजली विभाग के जे ई को सौंपा है।
परन्तु आज कई महिने बीत जाने पर भी बिजली विभाग के आला अधिकारी इसको अपने संज्ञान में नहीं लें रहें हैं। ऐसा लगता है। कि बिजली विभाग किसी बड़ा अनहोनी होने का इन्तजार कर रही हों। जैसे अभी हाल ही में बदलापुर पड़ाव पर इसी बिजली विभाग की लापरवाही से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। जिसके लिए जिला अधिकारी और मंत्री गिरिश चन्द्र यादव ने नगर पालिका, बिजली विभाग,पी डब्लू डी,जल कर विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि शहर में छोटी छोटी कमियों को अति शीघ्र दूर किया जाए इसके वाबजूद भी बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही यह दर्शाता है।
कि ऐसे आला अधिकारी सरकार को सिर्फ बदनाम करने में लगे हुए हैं। जहां जौनपुर जिला अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक अपने कार्यालय से लेकर अपने तमाम क्षेत्रों में जा जाकर सभी समस्याओं का निस्तारण करने में लगे हुए हैं। वहीं बिजली विभाग, नगर पालिका,पी डब्लू डी के आला अधिकारियों से जनता त्रस्त है। क्षेत्र का सभासद और गांव का प्रधान तो सिर्फ अपना बैंक बैलेंस बनाने में मस्त हैं। इस समय वाजिदपुर वार्ड नं 8 की हालत बद से बद्तर हों गई है।
रिपोर्ट – सुरेश कुमार शर्मा









Users Today : 82
Users This Year : 11374
Total Users : 11375
Views Today : 121
Total views : 24241