जिला अधिकारी के आदेशों का बिजली विभाग दिखा रही हैं। आइना

Share

जौनपुर  थाना लाइन बाजार स्थित चांदमारी कन्हईपुर कालोनी निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने आज मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज कई महीनों से हमारे बिल्डिंग से सटा हुआ तार गुजरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और हमारे ही बिल्डिंग से सटा एक खम्भा भी लगा है। जो कभी भी गिर सकती है। जिसकी सूचना हमने लिखित बिजली विभाग के जे ई को सौंपा है।

 

परन्तु आज कई महिने बीत जाने पर भी बिजली विभाग के आला अधिकारी इसको अपने संज्ञान में नहीं लें रहें हैं। ऐसा लगता है। कि बिजली विभाग किसी बड़ा अनहोनी होने का इन्तजार कर रही हों। जैसे अभी हाल ही में बदलापुर पड़ाव पर इसी बिजली विभाग की लापरवाही से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। जिसके लिए जिला अधिकारी और मंत्री गिरिश चन्द्र यादव ने नगर पालिका, बिजली विभाग,पी डब्लू डी,जल कर विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि शहर में छोटी छोटी कमियों को अति शीघ्र दूर किया जाए इसके वाबजूद भी बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही यह दर्शाता है।

 

कि ऐसे आला अधिकारी सरकार को सिर्फ बदनाम करने में लगे हुए हैं। जहां जौनपुर जिला अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक अपने कार्यालय से लेकर अपने तमाम क्षेत्रों में जा जाकर सभी समस्याओं का निस्तारण करने में लगे हुए हैं। वहीं बिजली विभाग, नगर पालिका,पी डब्लू डी के आला अधिकारियों से जनता त्रस्त है। क्षेत्र का सभासद और गांव का प्रधान तो सिर्फ अपना बैंक बैलेंस बनाने में मस्त हैं।‌ इस समय वाजिदपुर वार्ड नं 8 की हालत बद से बद्तर हों गई है।

रिपोर्ट –  सुरेश कुमार शर्मा

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई