आगरा पूर्व मिस्टर यूपी रह चुके बॉडी बिल्डर भरत सिंघानिया (35) ने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली।
उनका शव कमला नगर स्थित जिम में फंदे से लटकता मिला।
जिम में पहुंचे लोगों ने तुरंत रस्सी काटकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भरत सिंघानिया ने 2018-19 में मिस्टर यूपी प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियनशिप जीती थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर









Users Today : 83
Users This Year : 11375
Total Users : 11376
Views Today : 122
Total views : 24242