वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा औरा बाजार में अज्ञात व्यक्ति ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल रहे। मूर्ति भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर स्थित है, जहां 24 घंटे लोगों का आवागमन होता है। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोग सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने जाम लगाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर SHO चोलापुर और ACP सारनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
फिलहाल, घटनास्थल पर मौके पर शांति ब्यवस्था बनी हुईं है जानकारी के अनुसार एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह द्वारा समझा बुझाक शांत करवाया और ये भी आश्वत किया की जो भी ऐसा किया है गलत किया है जल्द हीं हमारी पुलिस टीम उसको पकड़ कर विधिक कार्यवाही करेंगी ।ग्राम प्रधान औरा विद्योत्मा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर करवाई कि मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123