पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में अपना घर आश्रम के आस पास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से सी आर पी एफ 95 बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास आई आई टी बीएचयू के क्षात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर अपना घर आश्रम में प्रभु जनो को नहला धुलाकर उनके नाखून सफाई कराकर उनसे आशीर्वाद लिया,

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर थे तथा अध्यक्षता प्रो गिरजा शंकर महोविया ने कर सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अपने डिपार्टमेंट को 100साल पूरा होने पर सम्मानित भी किया और सभी को इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद भी ग्यापित किया
इसमें मुख्य रूप से अपना घर आश्रम के निदेशक डा के निरंजन ने अपना घर आश्रम और प्रभु जनो तथा भिक्षा वृत्ति को समाप्त करने हेतु सभी को आगे आने का आह्वान किया, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वच्छता,जल संरक्षण,एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, 95बटालियन सीआरपीएफ टीम के साथ प्रवीण सिंह ने सभी प्रभुजनो को सादर अभिवादन कर प्रति माह आने का आश्वासन दिया।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138