गाजीपुर में डीआईजी वैभव कृष्ण की सख्त चेतावनी अपराधियों पर अब चलेगा बुलडोजर माफियाओं की अवैध संपत्ति होगी जब्त

Share

गाजीपुर   अपराध और अपराधियों के खिलाफ जंग को और तेज करने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वैभव कृष्ण ने शनिवार को गाजीपुर पुलिस लाइन सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. इरजा राजा के साथ जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध की स्थिति का गहराई से आकलन करना और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाना था। इस दौरान महिला सुरक्षा, लंबित मुकदमों की प्रगति, माल-मुकदमा निपटारा, जन शिकायतों का समाधान, साइबर क्राइम से निपटने की रणनीति, और नए अभियानों —ऑपरेशन त्रिनेत्र एवं ऑपरेशन कनविक्शन— की समीक्षा की गई।

 

गाजीपुर पुलिस की उपलब्धियां

बैठक के दौरान 1 जनवरी से 31 अगस्त 2025 तक की पुलिस की कार्यवाहियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। इसमें कई अहम सफलताएं शामिल हैं:

1• गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमे दर्ज, ₹3 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त।

2• हत्या के 15 मामलों में 26 अभियुक्त गिरफ्तार।

3• लूट के 5 मामलों में 8 आरोपी पकड़े गए।

4• आईजीआरएस पर जन शिकायत निपटारे में गाजीपुर की रैंकिंग 35वें से 20वें स्थान पर पहुंची।

5• 24 हिस्ट्रीशीट खोली गईं और 120 गुंडा एक्ट के मुकदमे दर्ज।

6• शराब माफियाओं के खिलाफ 303 मुकदमे, 331 गिरफ्तारियां।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने गाजीपुर पुलिस को दो टूक संदेश दिया—

> “अपराधियों और माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाए और गंभीर मामलों में ऐसी पैरवी की जाए कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले।”

उन्होंने आगे निर्देश दिया कि:

• ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।

• ऑपरेशन कनविक्शन में केस की प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए।

• थानों में साफ-सफाई, अभिलेख अद्यतन और पुलिसकर्मियों की कार्य परिस्थितियों में सुधार पर फोकस हो।

अपराधियों पर सख्त नजर

डीआईजी की इस बैठक से यह साफ हो गया है कि अब गाजीपुर पुलिस अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरतेगी। अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाकर ही दम लिया जाएगा और आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

रिपोर्ट -विजयलक्ष्मी तिवारी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई