प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी, जहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा की जाएगी। साथ ही, केंद्र व राज्य सरकार तथा निजी कंपनियों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी होंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा गुजरात में समुद्री व्यापार और विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है।