बदौसा/फतेहगंज में रोड से तरसुमा रोड के पहले pwd की रोड एक बड़े गद्दे एवं पानी से भरा हुआ है और हादसे का इंतजार कर रही है, इसके पहले कई वाहन हादसे का शिकार बन चुके है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि सड़क गड्ढा मुक्त हो चुकी है लेकिन आज भी यह रोड गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई जो भी ठेकेदार आते हैं वह पैसा निकाल लेते हैं और सही मायने से काम नहीं करते हैं।य
ह तो सरकार के सरकार के साथ काम करने वालों की कमियां है या तो उन ठेकेदार की कमियां है जो ऐसा काम करते हैं कि सरकार की बदनामी हो सके ऐसा नहीं होना चाहिए इस पर गौर करना चाहिए सरकार को ध्यान देना चाहिए उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए
अतः आपसे निवेदन है कि pwd रोड की मरम्मत कराने एवं जल्द से जल्द बनवाया जाये.