▪️ थाना छपार पुलिस द्वारा टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के अभियोग में वांछित 03 हत्याभियुक्तगण(02 घायल सहित) को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया घायल/गिरफ्तार।

Share

अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर  संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डा0 रवि शंकर तथा थाना प्रभारी छपार  गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण-   थानाक्षेत्र छपार स्थित टोल प्लाजा पर डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम फूलपुर प्रसाद पुर धराव चन्दौली उत्तर प्रदेश व टोल कर्मियों के बीच डयूटी को लेकर विवाद हुआ था जिसके उपरान्त दिनांक 18/19.09.2025 की रात्रि समय करीब 1.30 बजे टोलकर्मी उनके कमरे पर आये तथा मारपीट करते हुए अपने साथ गाडी में बैठा कर ले गये। टोल कर्मियों द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश चौहान के साथ भी मारपीट की गयी। टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश चौहान से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 258/2025 धारा 191(2)/190/140(1)/351(3)/352/115(2)/333/131 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना छपार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.09.2025 की शाम को थाना जानी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति की डेड बाडी मिलने की सूचना थाना छपार पुलिस को दी गयी थी उक्त व्यक्ति की पहचान टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय के रूप में हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में हत्या की धाराओं में तरमीम किया गया।

दिनांक 19/20.09.2025 को थाना छपार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि टोल प्लाजा से डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर ले जाने वाले बदमाश उसी अर्टिगा गाडी से एनएच-58 की तरफ आने वाले हैं जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना छपार पुलिस एनएच-58 पर पानीपत-खटीमा बाईपास पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद 01 अर्टिगा गाडी आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर गाडी सवार व्यक्तियों द्वारा गाडी को हाईवे से नीचे सिसौना-बागोवाली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर उतार दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया आगे चलकर बदमाशों की गाडी गीली मिट्टी(गारा) में धस गयी। बदमाशों द्वारा गाड़ी छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 01 अन्य बदमाश को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 डन्डा व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार बरामद किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. शुभम उर्फ मनी पुत्र उपेन्द्र निवासी मोहम्मदपुर राय सिंह थाना भोराकलां, मुजफ्फरनगर।(घायल)
2. शेखर पुत्र अशोक निवासी मौ0 सिरौही थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर।(घायल)
3. प्रदीप कुमार पुत्र मनवीर निवासी आदर्श नगर कालौनी कस्बा व थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरण-

✅ 02 तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
✅ 02 मोबाइल फोन
✅ घटना में प्रयुक्त 01 डन्डा
✅ घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार नम्बर यूपी 14 एलटी 2234

पूछताछ का विवरण-  प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि कल टोल प्लाजा पर देरी से पहुंचने के कारण मैनेजर व असिटेन्ट मैनेजर द्वारा उनके साथ अभ्रदता की गयी। जिसका बदला लेने के उद्देश्य से हम लोगो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो मैनेजर व असिटेन्ट मैनेजर के साथ मारपीट की तथा उसके बाद हम लोगो ने असिटेन्ट मैनेजर का अपहरण किया तथा उसकी हत्या कर शव को थानाक्षेत्र जानी मेरठ में फेंक दिया था।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष  गजेन्द्र सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0  दीपक कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0  राहुल कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0  शुभम त्यागी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0  रजत कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
6. उ0नि0  सत्यप्रकाश यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
7. उ0नि0  राहुल कुमार वर्मा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
8. का0 2275 कैलाश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
9. का0 2084 सोहनवीर थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई