यूपी में बड़ा पुलिस फेरबदल डॉ. अनिल कुमार बने आजमगढ़ के नए एसएसपी, कई जिलों में तैनात हुए नए कप्तान

Share

लखनऊ    उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। देर रात जारी तबादला सूची में कई जिलों के कप्तानों की कुर्सी बदल गई। सबसे अहम बदलाव आज़मगढ़ में हुआ है, जहां डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाया गया है। वहीं मौजूदा एसपी हेमराज मीणा को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

आज़मगढ़ समेत पूर्वांचल में बड़े बदलाव

आजमगढ़ के साथ-साथ देवरिया, कुशीनगर, उन्नाव, अलीगढ़, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर और औरैया जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है।

• डॉ. अनिल कुमार द्वितीय → एसपी प्रतापगढ़ से एसएसपी आज़मगढ़

• हेमराज मीणा → एसपी आज़मगढ़ से डीजीपी मुख्यालय संबद्ध

• संतोष कुमार मिश्रा → एसपी कुशीनगर से डीजीपी मुख्यालय संबद्ध

• विक्रांत वीर → एसपी देवरिया से डीजीपी मुख्यालय संबद्ध

• जयप्रकाश सिंह → बने एसपी उन्नाव

• संजीव सुमन → बने एसपी देवरिया

• नीरज कुमार जादौन → बने एसएसपी अलीगढ़

• अशोक कुमार मीणा → बने एसपी हरदोई

• अभिषेक वर्मा → बने एसपी सोनभद्र

• दीपक भूकर → बने एसपी प्रतापगढ़

• केशव कुमार → बने एसपी कुशीनगर

• अभिजीत आर. शंकर → बने एसपी अंबेडकर नगर

• अभिषेक भारती → बने एसपी औरैया

• मनीष शांडिल्य → बने डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

• अनिल कुमार झा → बने एसपी रेलवे आगरा

• सर्वेश मिश्रा → बने सेनानायक, चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज

क्यों अहम है यह फेरबदल?

पूर्वांचल के ज़िलों में लगातार बढ़ते अपराध और क़ानून-व्यवस्था की चुनौतियों के बीच सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। आज़मगढ़ जैसे संवेदनशील ज़िले में नए एसएसपी के तौर पर डॉ. अनिल कुमार की तैनाती को बेहद अहम माना जा रहा है।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई