पक्षी टकराने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई
विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट गुरुवार को टेकऑफ के बाद वापस विशाखापट्टनम आ गई।
एयरलाइन ने बताया कि विशाखापट्टनम में फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था, इसके कारण टेकऑफ के बाद उसे एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा।
बाद में फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी
और बताया कि पैसेंजर्स को उसी दिन अगली फ्लाइट से हैदराबाद जाने या फिर पूरे पैसे रिफंड करने का ऑप्शन दिया है।











Users Today : 99
Users This Year : 11283
Total Users : 11284
Views Today : 135
Total views : 24108