जल जीवन का धीमी रफ्तार कहीं गांव में अब तक टंकी निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।

Share

चंन्दौली धानापुर  जल जीवन मिशन की योजना धीमी गति से चल रही है मार्च तक काम पूरा होने का लक्ष्य था लेकिन कई गावों में अभी तक पानी की टंकियाँ नहीं बन पाई है योगी सरकार ने हर घर तक शुध्द पेयजल पहुचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन और टैंक स्थापित करने का काम शुरू किया था कुछ गावों में पानी टंकियों का निर्माण पाइपलाइन बिछाने और घरों में नल कनेक्शन का काम पूरा हो चूका है

 गावों में लोगों को पानी भी मिल रहा है हालांकि कई गावों एक साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को शुध्द पेयजल नहीं मिल रहा है धानापुर विकास खण्ड के जमुर्खा और दियां रमरजाय देवरापुर में स्थित और भी खराब है वहाँ अभी तक टंकी का निर्माण भी अधुरा है कुछ घरों में पाइप लाइन का कनेक्शन दिया गया है जबकि कुछ घरों को छोड़ दिया गया है इस मुद्दे पर जल जीवन मिशन के एकशियन अमित राजपूत से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा योजना पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद इसका उद्देश्य अधुरा है ग्रामीणों में अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह योजना कब पूरी होगी ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग का ध्यान आकर्षित कराते हुए समस्या का समाधान की जाय।

रिपोर्ट – आलिम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई