वाराणसी, रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर सामाजिक संस्था मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान के द्वारा महाराष्ट्र उद्योगपति व अखिल भारतीय सविता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्नत लाल शर्मा को अंग वस्त्र एवं माला फुल से भव्य स्वागत किया गया ।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे हर एक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं महाराष्ट्र में रहकर शोसल मीडिया के माध्यम से मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किए गए सारे कार्यक्रमों को देखता रहता हूं। पर इस ट्रस्ट से अभी तक परे था परन्तु आज काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से आज हमें यह ट्रस्ट देखने और इसके करीब में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान के पुरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट को और मजबूत बनाने में सभी पदाधिकारियों से अपिल किया। और कहा कि मैं मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार के लिए 24 घंटे तत्पर हूं। और सदैव तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा, जिला महामंत्री सोनी शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य उदय शर्मा, ध्रुव शर्मा, शौर्य शर्मा एवं संस्था के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।