चंदौली शहाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लैब कक्ष में अचानक एक सांप निकल आया। सांप को देखते ही वहां मौजूद मरीज और कर्मचारी घबराकर बाहर भागे। कुछ देर तक पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
बताया जाता है कि लैब में काम चल रहा था, तभी कर्मचारियों की नजर सांप पर पड़ी। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर बाहर निकल आए। सूचना पर आसपास के लोग भी जुटे और काफी प्रयास के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई लापरवाही से होती है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से नियमित और बेहतर सफाई व्यवस्था की मांग की।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलबी शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही स्टाफ ने स्थिति संभाल ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट - मोहम्मद तस्लीम











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138